इन्दौर -दिनांक 21 मई 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोली मोहल्ला धर्मद्गााला के ऊपर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बंटी, ईद्गवर, मोतीलाल तथा हेमंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 हजार 305 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 17.00 बजे कर्बला मैदान नाले के किनारे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले प्रदीप तथा हीरालाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 हजार 20 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 14.00 बजे गायकबाड़ अखाड़े के सामने से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले अंजू तथा गोलू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 15.00 बजे पानी की टंकी के पास खुड़ैल से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रहूफ, हिम्मत, शाकिर तथा मंजूर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 17.00 बजे कर्बला मैदान नाले के किनारे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले प्रदीप तथा हीरालाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 हजार 20 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 14.00 बजे गायकबाड़ अखाड़े के सामने से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले अंजू तथा गोलू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 20 मई 2012 को 15.00 बजे पानी की टंकी के पास खुड़ैल से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रहूफ, हिम्मत, शाकिर तथा मंजूर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment