Thursday, May 17, 2012

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 10 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 मई 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मई 2012 को 04.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नितिन पिता रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11 हजार 250 रूपये कीमत की 5 पेटी देद्गाी मसाला शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2012 को मानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सहोद निवासी जितेन्द्र पिता कल्याण (25), ग्राम नयापुरा निवासी महेद्गा पिता बाबूलाल (32) तथा सांईनाथ ढाबा जूनीखेड़ी निवासी दिनेद्गा पिता बाबूलाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार 745 रूपये कीमत की50 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 16 मई 2012 को 21.10 बजे संजय गांधी नगर राऊ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रघुनाथ पिता रामसिंह बागरी तथा यही के रहने वाले अनिल पिता भाव सिंह हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार  रूपये कीमत की 50 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 मई 2012 को 15.15 बजे ग्राम विसनावदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बंटी पिता मोती सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 16 मई 2012 को 16.00 बजे मोरूद घाट  से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले ललित पिता रतन (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 820 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16 मई 2012 को 20.10 बजे मध्य भारत अस्पताल जाने वाला रास्ता पर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले राज मोहल्ला महू निवासी विक्की उर्फ भैया पिता भोले वर्मा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 500 रूपये कीमत की 10 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16 मई 2012 को 19.20 बजे निरंजनपुर चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले खेदपुर इंदौर निवासी कमल पिता रामचंदन (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 2 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment