इन्दौर -दिनांक 27 मई 2012- पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कलदिनांक 26 मई 2012 को 18.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा पुल के नीचे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विनोद, लोकेश, रवि, राहुल, यशवंत, कृष्णा तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को महूं नाका कम्युनिटी हाल के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लालूराम, मोहित, धीरज, हुकुम तथा बबलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को महूं नाका कम्युनिटी हाल के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सीमा चेम्बर सियागंज निवासी पदम पिता शांतीलाल (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 19.00 बजे छीपा बाखल मस्जिद के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जूनारिसाला निवासी मोह0 सादिक पिता चांद खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से1145 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को महूं नाका कम्युनिटी हाल के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लालूराम, मोहित, धीरज, हुकुम तथा बबलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को महूं नाका कम्युनिटी हाल के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सीमा चेम्बर सियागंज निवासी पदम पिता शांतीलाल (46) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 मई 2012 को 19.00 बजे छीपा बाखल मस्जिद के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जूनारिसाला निवासी मोह0 सादिक पिता चांद खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से1145 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment