इन्दौर -दिनांक 31 मई 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कलदिनांक 30 मई 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-9 सेठी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी भूपेन्द्र पिता सुरेद्गा बुंदेला (34) तथा नंदानगर इंदौर निवासी कालू पिता दिलीप बाथरी (18) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 13.25 बजे पिलियाखाल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले राजू पिता इन्द्रपाल (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 16.15 बजे मदीनानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले असरफ तथा अबरार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 19.00 बजे मिल्लत नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रफीक तथा सईद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 13.25 बजे पिलियाखाल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले राजू पिता इन्द्रपाल (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 16.15 बजे मदीनानगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले असरफ तथा अबरार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 30 मई 2012 को 19.00 बजे मिल्लत नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रफीक तथा सईद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment