इन्दौर -दिनांक 27 अप्रैल 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा देवेन्द्र पी.एस. राजपूत के निर्देशन में भागीरथपुरा चौकी प्रभारी सउनि जगदीश मालवीय तथा उनकी टीम के आर. राजेश शुक्ला, विठ्ठल तथा यतीन द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचमौरी पुलिया भागीरथपुरा से मारूती 800 कार एमपी-09/एच/0864 में घूमते हुए संदिग्ध को रोककर गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ करते नही होना बताया, सखती से पूछताछ करने पर उक्त गाड़ी चोरी की होना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपना नाम गोपाल पिता कैलाश सोनी (29) निवासी 152/5 बाबूमुराई कालोनी इंदौर का बताया तथा उक्त कार थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत सयाजी होटल के सामने से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर उक्त मारूती 800 कार जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया तथा दिनांक 30 अप्रेल 2012 तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। उक्त मारूती 800 कार की चोरी की रिपोर्ट थाना विजयनगर पर दर्ज होने से आरोपी कोथाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया जहां आरोपी से पूछताछ जारी है इससे अभी और भी चोरी की वारदातो की प्रबल संभावना है।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपना नाम गोपाल पिता कैलाश सोनी (29) निवासी 152/5 बाबूमुराई कालोनी इंदौर का बताया तथा उक्त कार थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत सयाजी होटल के सामने से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर उक्त मारूती 800 कार जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया तथा दिनांक 30 अप्रेल 2012 तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। उक्त मारूती 800 कार की चोरी की रिपोर्ट थाना विजयनगर पर दर्ज होने से आरोपी कोथाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया जहां आरोपी से पूछताछ जारी है इससे अभी और भी चोरी की वारदातो की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment