Friday, April 20, 2012

शातिर दो पहिया वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अप्रैल 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ही नंबर की दो मो0सा0 नंबर एमपी 09 एमवी 9719 चल रही हैं। सूचना की तस्दीक पर गाडी चलाते राज उर्फ रवि पिता सोनू मीणा (20) नि0 कान्यकुब्ज नगर एरोड्रम इन्दौर को पकड़ा, उससे गाडी के कागज के बारे में पूछताछ करते अपने दोस्त सन्नी पिता शिवलाल खत्री (23) नि0 463 प्रजापति नगर इन्दौर से गाडी लेना बताया। शातिर वाहन चोर सन्नी को पकड़ा जाकर पूछताछ करते शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने दोस्त जितेन्द्र बैरागी पिता श्याम बैरागी (23) नि0 198-बी द्वारकापुरी इन्दौर को साथ होना बताया, आरोपी जितेन्द्र बैरागी को पकड़कर पूछताछ करते सन्नी से मो0सा0 सस्ते दामों मेंखरीदकर उपरोक्त तीनों वाहन चोरों ने इन्दौर शहर के थाना जूनी इन्दौर, अन्नपूर्णा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी सन्नी पूर्व में भी वाहन चोरी में थाना पंढरीनाथ जूनी इन्दौर अन्नपूर्णा में भी बंद होना स्वीकार किया हैं। आरोपी सन्नी 6 माह पूर्व सेन्ट्रल जेल से रिहा होने के बाद पुनः वाहन चोरी करने लगा हैं। आरोपी के कब्जे से 4 मो0सा0 जिसमें 3 पेशन प्लस, 1 डिस्कवर कुल कीमती लगभग 2 लाख रू0 की जप्त की गई हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है, आरोपियों ने कई वाहन अन्य प्रान्तों में भी बेचना स्वीकार किया हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना जूनी इन्दौर सुपुर्द किया गया।  उक्त आरोपी को पकडने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. तेजसिंह यादव, राजकुमार बड़ोदिया, देवेन्द्र यादव, आरक्षक सुरेश मिश्रा, अजीत यादव, विजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment