इन्दौर -दिनांक 21 अप्रैल 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि विगत दिनों क्राईम ब्रांच एवं तुकोगंज पुलिस द्वारा पकड़े गये अंतर्राज्यीय गिरोह से पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी नौशाद उर्फ ताजुद्दीन पिता निजामुद्दीन 37 साल नि0 विदिशा को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा भोपाल स्टेशन से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ हैं कि उक्त आरोपी के द्वारा इन्दौर में विभिन्न बैंकों में फर्जी नाम से 4 खाते खुलवा रखे हैं, जिसमें एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक इन बैंकों के खाते में विभिन्न प्रदेशों से लगभग ढाई लाख रूपये हैकिंग के द्वारा आये हैं। उक्त आरोपी पूर्व में शिवा काम्प्लेक्स रीगल टाकीज के पास निजामी टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से एक संस्थान चलाता था और वर्ष 2006 में प्रदेश के विभिन्न जिले के लोगों से हज यात्रा कराने के नाम से लाखों रूपये हड़प लिये थे जिस पर थाने तुकोगंज पर अपराध पंजीबद्ध होकर आरोपी से लगभग 27 लाख रूपये जप्त किये गये थे। उक्त प्रकरण में भी आरोपी जमानत होने के पश्चात वर्ष 2007 से फरार था, जिसकास्थायी वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर, उनि महेन्द्र परमार, सउनि विजेन्द्र जाट, आरक्षक अवधेश अवस्थी, इफि्खार, रविन्द्र, पवन का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर, उनि महेन्द्र परमार, सउनि विजेन्द्र जाट, आरक्षक अवधेश अवस्थी, इफि्खार, रविन्द्र, पवन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment