इन्दौर -दिनांक 25 अप्रैल2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 150 विज्ञान नगर दूसरी मंजिल से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ए-37 नोलखा काम्पलेक्स निवासी महेद्गा पिता मोहन (51) तथा विज्ञान नगर निवासी राहुल पिता जेठानंद (21) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 लाख रूपयें का कुल 06 मोबाईल, 01 टी.व्ही. 01 सेटअप वॉक्स तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2012 को 12.35 बजे हाईस्कूल ग्राउण्ड महूं से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मेहमूद, निद्गाार, अजय तथा राज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2012 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लालजी की बस्ती महू निवासी राजू पिता लक्ष्मण (36) तथा मालवा अस्पताल निवासी साजिद पिता मतीन (20) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1135 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2012 को 12.35 बजे हाईस्कूल ग्राउण्ड महूं से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मेहमूद, निद्गाार, अजय तथा राज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 अप्रैल 2012 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लालजी की बस्ती महू निवासी राजू पिता लक्ष्मण (36) तथा मालवा अस्पताल निवासी साजिद पिता मतीन (20) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1135 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment