Monday, April 16, 2012

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 03 आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 अप्रैल 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को इन्दौर शहर में फर्जी दस्तावेजों से होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अम्बेडकर नगर थाना एमआयजी क्षेत्र में कैलाश, अनिल व भेरूलाल एक हजार रूपये देकर नकली आय, जाति, मूल निवास का प्रमाण पत्र बना रहे हैं। सूचना की तस्दीक करते पैसे एवं फोटो लेकर आय एवं जाति के प्रमाण पत्र बनवाने हेतु मुखबीर को भेजा गया एवं क्राईम ब्रांच के कर्मचारियों के नाम के प्रमाण पत्र बनवाये गये। सूचना सही होने पर टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर 1. कैलाश पिता शोभाराम वर्मा (55) नि0 179 अम्बेडकर नगर इन्दौर 2. भेरूलाल पिता बजरंग प्रसाद बेरवा (51) नि0 923 लाला का बगीचा इन्दौर 3. अनिल पिता भेरूलाल (28) नि0 सदर को पकड़कर उनके कब्जे से तहसीलदार, नायब तहसीलदार की फर्जी सीले एवं बने हुएआय, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्र सैकड़ों की संखया में मिले एवं बिना बने हुए रिक्त प्रमाण पत्रों की हजारों प्रतियां मिली। पूछताछ में आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाना स्वीकार किया। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआयजी सुपुर्द किया गया। उक्त  आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के प्र0आर0 नाथूराम दुबे, आरक्षक अवधेश अवस्थी, जितेन्द्र सेन, रणवीरसिंह, चंदरसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment