इन्दौर -दिनांक 05 अप्रैल 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत राठौर एवं उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. पवन सैनी पिता बाबूलाल सैनी (30) नि0 पीलिया खाल बड़ा गणपति इन्दौर 2. रवि माली पिता स्व0 छगनलालजी माली (22) नि0 5 पीलिया खाल बड़ा गणपति इन्दौर सस्ते दाम में मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में हैं। उक्त आरोपीगणों से ग्राहक बन सौदा करने पर मोटर सायकल हीरो साइन की डिलेवरी देने आये जिन्हे पकड़ा गया । पूछताछ करने पर थाना क्षेत्र कोतवाली, एरोड्रम, एमजीरोड, अन्नपूर्णा से वाहन चोरी करना बताया। आरोपियों के कब्जे से एक होण्डा साईन, एक अपाची, एक पल्सर, दो हीरो होण्डा पेशन, एक टीवीएस, एक होण्डा एक्टिवा, एक हीरो होण्डा सीडी 100 आदि कुल 9 वाहनबरामद किये गये। आरोपी पवन पूर्व में वाहन चोरी के अपराध में थाना मल्हारगंज में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के प्रआर नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक भगवानसिंह, जितेन्द्र परमार, मनीष तिवारी, राजेश पाटिल, संतोष सेंगर, अशोक दांगी, योगेश परमार, रामप्रकाश बाजपेयी का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment