इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना पंढरीनाथ क्षेत्र का कुखयात गुण्डा विजय उर्फ विजू काला पिता मणीलाल भाट (36) नि. 34/1 छत्रीबाग इन्दौर जो कुखयात अपराधी होकर वर्ष 2003 से आपराधिक जीवन व्यतीत कर रहा है इसके विरूद्ध थाना पंढरीनाथ, एम.जी.रोड, सराफा, छत्रीपुरा में डेढ दर्जन से अधीक अपराध पंजीबद्ध है। इसके सभी अपराधिक कृत्य विधिमान्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हैं आरोपी विजय उर्फ विजू काला पिता मणीलाल भाट (36) नि. 34/1 छत्रीबाग इन्दौर अपने अन्य आसमाजिक तत्वों को साथ रखकर साम्प्रदायिक रूप से अत्यधिक संवेंदनशील थाना पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, सराफा व एम.जी.रोड क्षेत्र में मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, अड़ीबाजी कर अवैध वसुली, घर में घुसकर मारपीट करना, धारदार हथियारों से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाना, बलवा, अवैध हथियार रखना, हत्या का प्रयास, पत्थर बाजी करना, रास्ता रोककर मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगना आदी जैसे आपराधिक कृत्य करते हुये लोक व्यवस्था भंग करने की कोद्गिाद्गा करता रहा है जिसके फलस्वरूप आमजनता के लोगों में हर समय इसका भय बना रहता है। जिसके फलस्वरूप थाना पंढरीनाथ पर इसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इसे नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेश द्विवेदी के मार्गदशन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 20 मार्च 2012 को श्रीमान् डी.एम महोदय के समक्ष रासुका पेश कर रासुका का वारंट प्राप्त किया गया। जिसे दिनांक 21 मार्च 2012 को गिरफ्तार कर रीवा जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment