इन्दौर -दिनांक 29 मार्च 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिये थे। निर्देद्गाानुसार इस कार्य हेतु निरीक्षक जे.जी. चौकसे तथा उनकी टीम को लगाया गया था। आदतन अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ डबला पिता कुंजीलाल कोष्ठी उम्र (22) निवासी भागीरथ पुरा इंदौर थाना बाणगंगा के अपराध क्रमाक 264/12 धारा 327, 294, 506बी, 341, 34 भादवि में फरार हो गया था जिसको उक्त टीम द्वारा पकड़ा गया। इसके विरूद्ध जिला बदर व रासुका की कार्यवाही थाना बाणगंगा से की जा चुकी है। धर्मन्द्र उर्फ डबला जनवरी में ही रसुका से ग्वालियर जेल से छूटा है, छूटने के बाद पुनः बाणगंगा क्षेत्र में उक्त अपराध किया। आरोपी के विरूद्ध थाना बाणगंगा में मारपीट, हत्या सम्बन्धी लगभग 10 अपराध एवं थाना हीरानगर में हत्या का प्रकरण, रावजी बजार में हमले का प्रकरण दर्ज है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही में थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में क्राईम ब्रान्च के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. महेन्द्र सिंह, दीपकवर्मा, ओंकार नाथशुक्ला, राजभान, योगेन्दसिंह, सुभाष,ओम सोलंकी, बशीर खान तथा आर. रविन्द्र कुशवाह ने सहराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment