Saturday, March 31, 2012

घटनास्थल पर बहादुरी व सुझबुझ का परिचय देने वाले आरक्षक को ईनाम

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2012 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने बताया कि पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र के महेश यादव नगर में दिनदहाडे प्लाट के विवाद को लेकर आरोपी 1. आसु उर्फ अशोक पटेल 2. राजेश पटेल 3. राजेश पटेल की पत्नी 4. राजेश पटेल की मॉ 5. गुरूचरण ने साथ मिलकर सन्नी पिता के.के.यादव नि-बाणगंगा मेनरोड, इंदौर से विवाद किया गया। जिसमें आरोपी अस्सु द्वारा अपनी लायसेंसी 12 बोर बंदुक से सन्नी यादव पिता के.के.यादव नि-बाणगंगा मेनरोड, इंदौर को गोली मार दी, जिससे सन्नी यादव की मृत्यु हो गई तभी बाणगंगा थाने के बाज स्क्वाड के आर. 388 रोहित यादव तुरंत घटनास्थल पहुंचा। बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए आरोपी से उसकी रायफल छीन ली और आरोपीयों को पकडने की कोशिश की। इस बहादुरी एवं साहसपूर्वक किए गए कार्य के लिए उक्त आरक्षक को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन, इंदौर द्वारा 15,000/-रू का ईनाम देने की घोषणा की हैं।  आरोपियों की तलाश जारी हैं।

No comments:

Post a Comment