Tuesday, March 13, 2012

क्रिकेट का सट्‌टा करते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 मार्च 2012- इंदौर शहर में क्रिकेट सट्‌टे के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने  क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सटोरिया मनोज पिता मथुरादास उदासी उम्र 40 साल नि0 169 क्रांति कृपलानी नगर इन्दौर में क्रिकेट के सट्‌टेेे का कारोबार कर रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते मनोज पिता मथुरादास उदासी उम्र 40 साल नि0 169 क्रांति कृपलानी नगर इन्दौर में दबिश दी गई तो वहां से एशिया कप सीरीज श्रीलंका इंडिया के मैच पर क्रिकेट सट्‌टा करते हुए उक्त आरोपी को पकड़ा तो उनके कब्जे से एक टीवी, 2 रिमोट, एक सेटटॉप बाक्स, 18 मोबाईल, 1 केलकुलेटर, नगदी 2620/- रूपये तथा सट्‌टा पर्चियां बरामद की गई। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर,आरक्षक मनीष तिवारी, भगवानसिंह, संतोष सेंगर, जितेन्द्र परमार, अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment