Wednesday, March 14, 2012

चोरी की कार से नकबजनी करने वाला कुखयात अन्तराज्यीय नकबजन गिरोह गिरफ्तार, कई वारदातों का खुलासा

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2012- नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर द्वारा चैंकिंग के आदेश पर पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन, प्र.आर. कप्तान सिंह, राकेश तिवारी, अनिल कुमार, आर. शैलेन्द्र सिंह पवार, जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, सुरेश भदकारे तथा शैलेन्द्र मीणा की टीम गठित कर चैकिंग पर लगाया गया। चैकिंग के दौरान एक मारूति 800 कार नं. एमपी-09/एचए/5363 को रोकने पर नही रूकी, जिसे पीछा कर पकड़ा गया। कार में बैठे दो व्यक्तियों से पूछतांछ करते इन्होने अपना नाम किशोर पिता अंतर सिंह मेवाड़ा निवासी 393 भवानी नगर इंदौर तथा भीमू पिता शिवाजीराव मराठा निवासी 98/2 बजरंग नगर इंदौर बताया। उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से उक्त मारूति 800 कार के संबंध में पूछते इन्होने यह कार स्टेशन रोड सीहोर से चौरी करना व मारूति कार मे बैठकर चोरी करने की नियत से घूमना बताया। विस्तृतपूछतांछ करने पर थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत 1. दिनांक 22 जनवरी 2012 की शाम करीबन 17.00 से 19.00 बजे के मध्य डॉ. अशोक परान्जपे निवासी बी.एच. 74 स्कीम नं. 74 विजयनगर के यहां से सोने चांदी के जेवर चुराना 2. दिनांक 12 फरवरी 2012 को लीलाधर पाठक निवासी जी.एच. 96 स्कीम नं. 74 विजयनगर के यहां से सोने चांदी के जेवर चुराना स्वीकार किया।
        उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशादेही पर आरोपी भीमू के घर बजरंग नगर इंदौर से एवं किशोर के भवानी नगर स्थित घर से सोने के 03 हार सेट, सोने की 03 अंगुठियां, सोने की 04 चूड़ियां, 01 मंगलसूत्र, 01 कांटा, चांदी की 04 जोड़ी पायजेब, चांदी के 02 गिलाश, चांदी की 02 कटोरियां एवं चोरी करने के उपकरण जब्त किये गये। पकड़ा गया आरोपी कुखयात नकबजन किशोर पिता अंतरसिंह पूर्व में इंदौर, भोपाल, देवास में चोरी के प्रकरणों में कई बार पकड़ा गया है तथा उसका साथी भीमू मराठा कुखयात अंतराज्यीय नकबजन है इसने इंदौर, देवास, गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, दाहौद, महाराष्ट्र के अकोला तथा अन्य महानगरों में कई चोरी की है। इस गिराह से 6 लाख 50 हजार की बरामद्‌गी हो चुकी है, और भीकई नकबजनी का पता लगने की संभावना हैं।

No comments:

Post a Comment