इन्दौर -दिनांक 30 मार्च 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधारपर लसूड़िया थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले तपेद्गा पिता कृष्ण यादव, सद्दाम पिता अजहर हुसैन, कमील पिता कुतुबुद्दीन, सुनील पिता घनद्गयाम, राजू पिता मनोहर सिंह, बंटी पिता प्रेम नारायण, मुकेद्गा पिता सत्यनारायण, पवन पिता सुरेन्द्र तथा रमेद्गा पिता इन्द्रजीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13 हजार 282 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2012 को 18.00 बजे भिस्ती मोहल्ला मकान के सामने से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले इरद्गााद, सैय्यद, नौद्गााद, मोहम्मद आसिक, अय्यूब, जावेद, अब्दुल सलीम, इमरान तथा फरीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 880 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2012 को 17.05 बजे जिंसी हाट बसस्टेण्ड के पास से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले राम गंज जिंसी निवासी रवि पिता कैलाद्गा (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 970 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2012 को 18.00 बजे भिस्ती मोहल्ला मकान के सामने से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले इरद्गााद, सैय्यद, नौद्गााद, मोहम्मद आसिक, अय्यूब, जावेद, अब्दुल सलीम, इमरान तथा फरीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 880 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2012 को 17.05 बजे जिंसी हाट बसस्टेण्ड के पास से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले राम गंज जिंसी निवासी रवि पिता कैलाद्गा (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 970 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment