इन्दौर -दिनांक 06 मार्च 2012- पुलिस थानाबाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2012 को 12.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर सी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले दिनेद्गा, संजय, अद्गाोक, समन्दर, सोनू तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2190 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2012 को 17.45 बजे मदीना नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले इरफान, कादिर, समीर, इमरान तथा अनीस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2012 को 17.40 बजे गुरूनगर ग्राउन्ड इंदौरं से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले ओमप्रकाद्गा, उमेद्गा, सुरेद्गा तथा धीरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 775 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2012 को 21.00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अनवर पिता रमजान (53) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2012 को 17.45 बजे मदीना नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले इरफान, कादिर, समीर, इमरान तथा अनीस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2012 को 17.40 बजे गुरूनगर ग्राउन्ड इंदौरं से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले ओमप्रकाद्गा, उमेद्गा, सुरेद्गा तथा धीरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 775 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2012 को 21.00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अनवर पिता रमजान (53) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment