इन्दौर -दिनांक 16 मार्च2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2012 को 15.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आर्मी ऐरिया से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले असलम, साजिद, नावेद तथा रमन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 695 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2012 को 12.20 बजे टेलीफोन नगर चौराहा चाय की दुकान के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गली नं. 4 फायवर फेक्ट्री के पीछे सूरज नगर निवासी धमेन्द्र पिता द्गिावनारायण ठाकुर (20) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 835 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2012 को 16.05 बजे भंडारी अस्पताल के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 19 मेघदूत नगर निवासी मनोज पिता चिमन सिंह (38) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2012 को 19.20 बजे द्गिाक्षक नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता सरजू (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2012 को 12.20 बजे टेलीफोन नगर चौराहा चाय की दुकान के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गली नं. 4 फायवर फेक्ट्री के पीछे सूरज नगर निवासी धमेन्द्र पिता द्गिावनारायण ठाकुर (20) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 835 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2012 को 16.05 बजे भंडारी अस्पताल के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 19 मेघदूत नगर निवासी मनोज पिता चिमन सिंह (38) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2012 को 19.20 बजे द्गिाक्षक नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता सरजू (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment