इन्दौर -दिनांक 28 मार्च 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2012 को 11.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंग रोड ममता नगर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 217 डी स्कीम नं. 51 संगम नगर निवासी चतन पिता हरीद्गा खुराना (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 हजार 160 रूपये कीमत की 336 क्वाटर अंग्रेजी स्पेशल व्हीस्की बरामद की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2012 को जूनी इंदौर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जयहिंद नगर न्यू लोधमंडी निवासी दामू पिता तोताराव इंगले (60) तथा 9 जयहिंद नगर निवासी शशी बाई पति किद्गानलाल पाटीदार (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 720 रूपये कीमत की 43 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिली चिराड पत्थर मूंडला निवासी पुनी बाई पति चंदन लोध (36), पत्थर मूंडला निवासी रेखाबाई पति शंकर लोध तथा पत्थर मूंडला निवासी मुन्नीबाई पति रामनाथ लोध (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 500 रूपये कीमत की 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2012 को जूनी इंदौर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जयहिंद नगर न्यू लोधमंडी निवासी दामू पिता तोताराव इंगले (60) तथा 9 जयहिंद नगर निवासी शशी बाई पति किद्गानलाल पाटीदार (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 720 रूपये कीमत की 43 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिली चिराड पत्थर मूंडला निवासी पुनी बाई पति चंदन लोध (36), पत्थर मूंडला निवासी रेखाबाई पति शंकर लोध तथा पत्थर मूंडला निवासी मुन्नीबाई पति रामनाथ लोध (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 500 रूपये कीमत की 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment