Thursday, March 1, 2012

02 वाहन चोर गिरफ्तार, 07 दो पहिया वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक 01 मार्च 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मनीष पिता सुरेश अंबेकर (25) नि0 महेश यादव नगर बाणगंगा इन्दौर एवं मनोज जैन पिता शांतिलाल (39) नि0 रामनगर मैन रोड मनासा नीमच स्कूटर एक्टिवा एमपी 09 जेएस 1412 पर नेहरू पार्क के सामने घूम रहे हैं। इस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर इनके कब्जे से एक्टिवा एमपी-09/जेएस/1412 तुकोगंज क्षेत्र वर्धमान अपार्टमेंट की पार्किग से चोरी करना बतायी और पूछताछ करने पर इन्होने पलासिया, तुकोगंज क्षेत्र से कुल 07 दो पहिया वाहन चुराना कबूल किया। इनके कब्जे से हीरो होण्डा स्प्लेण्डर, होण्डा एक्टिवा, करिश्मा, एलएमएल बेस्पा, स्कूटर क्लासिक, हीरो होण्डा पेशन व टीवीएस चैम्प गाड़िया बरामद हुई।आरोपी मनोज जैन पूर्व में काम करने के दौरान चोरी के मामले में तुकोगंज थाने में बंद हुआ हैं एवं दूसरा आरोपी मनीष अंबेकर चैक बाउंस के मामले में बाणगंगा थाने में बंद हो चुका है। इनकों पकड़ने में प्र.आर. नरेन्द्रसिंह, आरक्षक भगवानसिंह, राजेश पाटिल, मनीष तिवारी, जितेन्द्र परमार, संतोष सेंगर एवं अशोक दांगी की भूमिका रही। उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तुकोगंज सुपुर्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment