इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देद्गान में थाना प्रभारी एरोड्रम बी.एल. मीणा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक संतोष पेन्द्रे, सहायक उपनिरीक्षक एच.एस. जादौन, आरक्षक शेलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र तथा शेलेन्द्र बुंदेला की टीम द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2012 को मुखबिर की सूचना के आधार पर कालानी नगर चौराहा इंदौर से लैपटॉप व मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहे दो संदिग्ध लड़को को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने लैपटॉप तथा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम द्वारा दोनो संदिग्ध लड़को का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. कमलेश उर्फ लड्डू पिता शेरसिंह निवासी दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर हाल मुकाम 893 नंदानगर इंदौर तथा 2. सागर पिता कमल निवासी 117 दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर का बताया। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने विभिन्न स्थानो से लैपटॉप तथा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को धारा 41(2)(4) 102 सीआरपीसी तथा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर इनके कब्जे से व इनकी निशादेही के आधार पर 07 लैपटॉप तथा 30 मोबाईल फोन बरामद किये गये। उक्त आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से आरोपी सागर को जेआर पर भेज दिया गया तथा आरोपी कमलेश का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी चोरी का मश्रुका बरामद होने की प्रबल संभावना है।
पुलिस टीम द्वारा दोनो संदिग्ध लड़को का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. कमलेश उर्फ लड्डू पिता शेरसिंह निवासी दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर हाल मुकाम 893 नंदानगर इंदौर तथा 2. सागर पिता कमल निवासी 117 दुर्गानगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर का बताया। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने विभिन्न स्थानो से लैपटॉप तथा मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को धारा 41(2)(4) 102 सीआरपीसी तथा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर इनके कब्जे से व इनकी निशादेही के आधार पर 07 लैपटॉप तथा 30 मोबाईल फोन बरामद किये गये। उक्त आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से आरोपी सागर को जेआर पर भेज दिया गया तथा आरोपी कमलेश का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी चोरी का मश्रुका बरामद होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment