इन्दौर -दिनांक 21 फरवरी 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि आरक्षक से प्रधान आरक्षक (अ) वर्ग पदोन्नति परीक्षा सामान्य/अजा/अजजा के लिये माह अप्रेल 2012 में आयोजित किया जाना है। आरक्षक जो निम्नानुसार अर्हताएं रखते हो, अपने आवेदन पत्र दिनांक 04.03.12 तक आवद्गयक रूप से स्थापना शाखा में जमा कराये -
1. बेसिक प्रद्गिाक्षण उत्तीर्ण हो।
2. उत्तम आचरण रखते हो अर्थात पूरे सेवाकाल में एक से अधिक बड़ी सजा न हो व विगत पॉच वर्षो में कोई बड़ी सजा न हो। पिछले 05 वर्षो में छोटी सजाओं से ईनाम अधिक हो।
3. सामान्य/अनुसूचित जाति के आरक्षकों द्वारा आरक्षक के पद पर 08 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया गया हो, अनुसूचित जनजाति के आरक्षको ने आरक्षक के पद पर 05 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया हो।
4. थाने में कम से कम 03 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया हो।
1. बेसिक प्रद्गिाक्षण उत्तीर्ण हो।
2. उत्तम आचरण रखते हो अर्थात पूरे सेवाकाल में एक से अधिक बड़ी सजा न हो व विगत पॉच वर्षो में कोई बड़ी सजा न हो। पिछले 05 वर्षो में छोटी सजाओं से ईनाम अधिक हो।
3. सामान्य/अनुसूचित जाति के आरक्षकों द्वारा आरक्षक के पद पर 08 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया गया हो, अनुसूचित जनजाति के आरक्षको ने आरक्षक के पद पर 05 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया हो।
4. थाने में कम से कम 03 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया हो।
No comments:
Post a Comment