Tuesday, February 7, 2012

क्राईम ब्रांच द्वारा जेब कट गिरोह गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में जेब कटी के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक जेब कट गिरोह के सदस्य शहर की सिटी बसों में जेब कटी की लगातार वारदात कर रहे है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक की गई तथा अयूब पिता अहमद हुसैन (28) निवासी सात रास्ता शोभाराम मार्ग महू, वहीद पिता सईद (30) निवासी तंजीमनगर खजराना को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इन्होनें रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेशन क्षेत्र में जेब कटी की वारदातें करना स्वीकार किया, इनके कब्जे से 46,000 रूपए नकदी जप्त किये गये। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, कई अन्य जेब कटी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों को थाना छोटीग्वालटोली के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आरक्षक राजभान, रविन्द्र कुशवाह ,बशीर ,महेन्द्र, ओमप्रकाश सोंलकी, योगेन्द्र, दीपक, सुभाष का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment