इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 21.35 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नासिर, रद्गाीद कांडा, नूर मोहम्मद, राजू तथा मेहमूद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4750 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 14.45 बजेग्राम पीर कराड़िया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले माणकचंद्र, पिता बाबूलाल (55) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1045 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 20.00 बजे जूना रिसाला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राकेद्गा, वहीद, भूरे खॉ, कैलाद्गा, अकरम तथा रद्गाीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 13.30 बजे नायता मुडंला रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शोभाराम, राकेद्गा तथा धनसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 14.45 बजेग्राम पीर कराड़िया से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले माणकचंद्र, पिता बाबूलाल (55) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1045 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 20.00 बजे जूना रिसाला इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राकेद्गा, वहीद, भूरे खॉ, कैलाद्गा, अकरम तथा रद्गाीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2012 को 13.30 बजे नायता मुडंला रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शोभाराम, राकेद्गा तथा धनसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment