इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2012- पुलिसथाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2012 को 14.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिम्मत नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले उदय सिंह पिता देवनारायण (54) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 500 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2012 को 13.15 बजे जेएनटी मार्केट आम रोड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 655 समाजवाद नगर निवासी कैलाद्गा पिता वैजनाथ प्रसाद चौबे (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2012 को 15.50 बजे मालवा मील रिक्द्गाा स्टेण्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 65 नई जीवन की फेल निवासी ओम प्रकाद्गा पिता भीकाजी (45) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2012 को सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीद्गा पिता लक्ष्मण, संजू पिता कैलाद्गा,विकास पिता मोहन तथा अजय पिता जयराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2012 को 13.15 बजे जेएनटी मार्केट आम रोड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 655 समाजवाद नगर निवासी कैलाद्गा पिता वैजनाथ प्रसाद चौबे (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2012 को 15.50 बजे मालवा मील रिक्द्गाा स्टेण्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 65 नई जीवन की फेल निवासी ओम प्रकाद्गा पिता भीकाजी (45) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2012 को सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीद्गा पिता लक्ष्मण, संजू पिता कैलाद्गा,विकास पिता मोहन तथा अजय पिता जयराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment