Wednesday, February 8, 2012

देवास नाका स्थित मॉ पार्वती पेट्रोल पम्प लूट का पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार, जिला छतरपुर की सिरियल लूट तथा कई वारदातों का खुलासा


इन्दौर -दिनांक 08 फरवरी 2012-पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक 10/12/11 को रात्री करीबन 09.05 बजे मॉ पार्वती पेट्रोल पम्प पिपल्या कुम्हार देवास नाका इन्दौर पर पेट्रोल पम्प के मालिक राजेद्गा चौधरी द्वारा सूचना दी गई कि उसके पेट्रोल पम्प पर तीन अज्ञात बदमाद्गा एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से आए तथा उसके कैबिन में घुसकर देद्गाी कट्‌टा अड़ाकर हाथ मे रखे 2,24,00 हजार रूपयें लूटकर भाग गये। जिस पर थाना लसूड़िया पर अपराध क्रं. 813/11 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व किया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर तत्काल पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व के निर्देद्गान में एक टीम गठित की गई जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी लसूड़िया संतोष सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक सोमामलिक, राकेद्गा भारती, आर.के. बैस, प्रआर. विजय सिंह परिहार, आरक्षक मनोज हिरवे, गोरखनाथ, योगेश झोपे को रखा गया।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई. मनोहर द्वारा लगातार प्रकरण की समीक्षा करते हुए मार्गदर्द्गान दिये गये, उक्त गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास सघन जांच व पूछताछ की गई, दौराने पूछताछ बात सामने आई कि एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बाम्बे अस्पताल के पास अपराधियों द्वारा छोड़ी गई है। मुखबिर की सूचना पर जाकर मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेद्गान नंबर, चेसिस व इंजन नंबर तलाद्गाने पर उक्त गाड़ी का रजिस्ट्रेद्गान नंबर फर्जी पाया गया, तब तत्काल कंपनी से संपर्क कर उक्त लावारिस मोटरसाइकिल के ऑनर व डीलर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जो कि करोड़ीमल पिता अयोध्या अहिरवार निवासी ग्राम रामपुरा पोस्ट रखोली, लौडी, जिला छतरपुर का होना पाया गया।
    करोड़ीमल अहिरवार (सरपंच) से संपर्क किया गया तो उन्होने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल दिनांक 14/11/11 को पठा चौकी थाना लौडी जिला छतरपुर के अंतर्गत तीन अज्ञात बदमाद्गा द्वारा कट्‌टा अड़ाकर लूटी गई थी जिसपर पाठा चौकी थाना लौडी में अपराध क्रं. 426/11 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व किया गया।उक्त टीम द्वारा जिला छतरपुर, जिला महौबा (उत्तरप्रदेद्गा), जिला पन्ना व राजनगर, लौडी, नवगॉव, टीकमगढ़, खजुराहो व महाराजपुर में जाकर संदिग्धो से पूछताछ की गई तो एक बात सामने आई कि तीन से चार अज्ञात अपराधी छतरपुर जिले में लगातार कट्‌टा अड़ाकर लूट एवं पेट्रोल पम्प लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उक्त सूचना पर पुनः इन्दौर आकर उक्त टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास थाना लसूड़िया, थाना खजराना व थाना विजयनगर के अंतर्गत आने वाले सभी होस्टल में रहने वाले लोगो से पूछताछ की गई तो एक महत्वपूर्ण बात सामने आई कि जिला छतरपुर में रहने वाला रामू भट्‌ट एवं उसके अन्य तीन से चार साथी जिनका की छतरपुर जिले में आतंक व्याप्त है, वे कुछ लोगो को डरा धमकाकर उनके कमरे में रूकते है तथा लूट करके भाग जाते है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बदमाद्गा रामू भट्‌ट इंदौर में अपने साथियों के साथ देखा गया है, जिस पर से वरिष्ठ अधिकारीयों के दिद्गाा निर्देश प्राप्त किये गये। दो टीम उपनिरीक्षक सोमा मलिक एवं उपनिरीक्षक राकेद्गा बैस के नेतृत्व में बदमाद्गाो को पकड़ने हेतु लगायी गयी, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के बाम्बे अस्पताल केपास बिना नंबर की मोटरसाइकिल डिस्कवर पर बैठे हुए है जिनकी गतिविधियॉ संदिग्ध है। दोनो टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त लड़को को पकड़ने का प्रयास किया तो वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हे पकड़ा गया व नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम रामू पिता देवेन्द्र भट्‌ट व देवद्गारण यादव बताया। बदमाद्गाो की तलाद्गाी लेने पर रामू भट्‌ट के पास एक देद्गाी कट्‌टा व दो जिंदा राउंड मिले जिन्हे थाना लसूड़िया लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी रामू भट्‌ट पिता देवेन्द्र भट्‌ट (25) निवासी बेहर के हनुमानजी के सामने सटई रोड़ पन्ना नाका जिला छतरपुर ने दिनांक 10/12/11 को अपने तीन अन्य साथी 1. भगवानचरण (25) निवासी बराजखेड़ा थाना कोतवाली जिला छतरपुर, 2. विनोद पटेल उम्र 25 साल निवासी सदर, 3. सुनील पाठक पिता राजेन्द्र प्रसाद पाठक निवासी ग्राम बरा थाना राजनगर जिला छतरपुर के साथ मिलकर छतरपुर जिले से लूटी हुई मोटरसाइकिल से इन्दौर आकर मॉ पार्वती पेट्रोल पम्प पिपलिया कुम्हार में रात्री लगभग 09.00 बजे 2,24,00 हजार रूपयें व दो मोबाईल फोन को लूटना स्वीकार किया।

थाना सिविल लाईन जिला छतरपुर में आरोपी रामू भट्‌ट निम्नलिखित घटनाओं में फरार है -1. अपराध क्रं. 334/11 धारा 307,34 भादवि दिनांक 16.09.11 को चौबे कॉलोनी में फरियादी अनुलसिंह के ऊपर कट्‌टे से फायर किया।
2. अप. क्रं. 437/11 धारा 147,336 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट, दिनांक 04.12.11 को चौबे कॉलोनी में हवाई फायर किया।
3. अप. क्रं. 38/12 धारा 307,34 भादवि, दिनांक 27.01.12 को चौबे कॉलोनी में कट्‌टे से फायर किया।
4. अप.क्रं. 328/11 धारा 307,294,506 भादवि, दिनांक 11/09/11 को फरियादी के ऊपर कट्‌टे से फायर किया।
5. अप.क्रं. 436/11 धारा 392 भादवि, दिनांक 04/12/11 के अपने साथियों के साथ देद्गाी कट्‌टा अड़ाकर एक मोटरसाइकिल, मोबाईल व 10 हजार रूपयें लूटे।

थाना महाराजपुर में -
6. अपराध क्रं. 157/11 धारा 394 भादवि, दिनांक 01/12/11 को अपने तीन साथियो के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प में 1,55,000 रूपयें की लूट कारित की गई।

थाना लौडी क्षैत्र में -
7. अप. क्रं. 426/11 धारा 392 भादवि, दिनांक 14/11/11 को रामपुरा के सरपंच करोड़ीमल के साथ कट्‌टा अड़ाकर एक डिस्कवर मोटरसाइकिल, मोबाईल फोन व 500 रूपयें लूटे।
8. अप.क्रं. 446/11 धारा 392 भादवि, दिनांक 07/12/11 को अपने साथियों के साथ मिलकर एक डिस्कवर मोटरसाइकिल व मोबाईल लूटा।
9. अप.क्रं. 384/11 धारा 392 भादवि, दिनांक 20/10/11 को एक हिरोहोण्डा प्लस मोटरसाइकिल लूटी।

थाना गढ़ी मलहेरा जिला छतरपुर में -
10. अप.क्रं. 163/11 धारा 392 भादवि, दिनांक 14/10/11 को आरोपी रामू ने अपने दो अन्य साथियों के साथ कट्‌टा अड़ाकर एक हिरो होंडा प्लस मोटरसाइकिल लूटी।

थाना ईद्गाानगर जिला छतरपुर में -
11. अप.क्रं. 06/11 धारा 392 भादवि, दिनांक 05/02/11 को आरोपी अपने दो अन्य साथियो के साथ मिले देद्गाी कट्‌टा अड़ाकर लूट की।

थाना मातगंवा जिला छतरपुर में -
12. अप.क्रं. 135/11 धारा 392 भादवि, दिनांक 07/09/11 को आरोपी रामू भट्‌ट द्वारा 04 लाख की लूट की।
              
          आरोपी रामू भट्‌ट द्वारा अपने अपराधिक जीवन में 20-25 घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। आरोपी रामू भट्‌ट द्वारा उपरोक्त घटनाओं में 20-25 अलग-अलग मोबाईल फोन व सिम उपयोग किया जाना स्वीकार किया है। रामू भट्‌ट व उसके साथियों द्वारा जिला छतरपुर में सनसनीखेज व गंभीर अपराधो को घटित किया जाता रहा है, आरोपियों का जिला छतरपुर में भय व्याप्त है। छतरपुर पुलिस द्वारा आरोपियोंकी सरगर्मी से तलाद्गा की जा रही थी। मॉ पार्वती पेट्रोल पम्प की लूट में रामू भट्‌ट पिता देवेन्द्र भट्‌ट (25) निवासी बेहर के हनुमानजी के सामने सटई रोड़ पन्ना नाका जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसके अन्य साथी 1. विनोद पटेल, 2. भगवान चरण निवासी बराजखेड़ा फरार है। घटना में लूटी गई रकम एवं संरक्षण देने में सुनील पाठक व देवशरण यादव को आरोपी बनाया गया है। आरोपी सुनील पाठक वर्तमान में जिला जेल छतरपुर में निरूद्व है। आरोपी रामू भट्‌ट के पास से 01 देद्गाी कट्‌टा, 02 जिंदा कारतूस व 56 हजार रूपयें नगद तथा आरोपी देवशरण यादव से 01 लूटी हुई मोटरसाइकिल व लूटा हुआ मोबाईल फोन जप्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment