इन्दौर -दिनांक 12 फरवरी 2012- अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में कोरियर कंपनियों के पार्सलों में से सामान गायब होने की शिकायतों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि HTC कंपनी के मंहगे मोबाईल चोर गिरोह के सदस्यों के द्वारा शहर में सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में घूम रहे है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक की गई तो आरोपी 1. अमित पिता रामसिंह चौहान (18) नि0 119/2 परदेशीपुरा, इंदौर 2. हरिश पिता राजेन्द्र मराठा (28) नि0 मायापुरी कालोनी MR9 रिंगरोड, इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके कब्जे से HTC 12 मोबाईल (कीमती तीन लाख पचास हजार रूपए) जप्त किये गये जो इन्होनें एयरपोर्ट से कोरियर पार्सल में से चुराना बताया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, कई अन्य मोबाईल चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों को थाना छोटी ग्वालटोली के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आरक्षक राजभान, रविन्द्र कुशवाह ,बशीर ,महेन्द्र राठौर, ओमप्रकाश सोंलकी, योगेन्द्र चौहान, दीपक वर्मा, सुभाष सूर्यवंशी ओंकार पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment