Wednesday, January 4, 2012

23वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2012-उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर केसभी प्रमुख द्गिाक्षण संस्थानो में साहित्य वितरण तथा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी ।
        यातायात विभाग,आर.टी.ओ. विभाग,नापतौल विभाग,प्रदूषण विभाग एवं खाद्य विभाग के सहयोग से आज पलासिया चौराहे पर तथा वायरलेस टी पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया । प्रजापति ब्रह्‌मकुमारी विद्गव विद्यालय न्यु पलासिया में 50 आटोरिक्द्गाा चालकों यातायात प्रद्गिाक्षण के साथ ही साथ ब्रम्हकुमारी बहन अनिता,भाई रितेद्गा जोद्गाी व्दारा  मन की शांति के गुरू सिखाये गये। यातायात पार्क में स्कूली बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख स्कूलों से 84 स्कूली बच्चों से उत्साह पूर्वक भाग लिया । खजराना चौराहा एवं टॉवर चौराहे पर यातायात से सम्बधित फिल्म प्रदर्द्गान किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों को पालन करने के सम्बन्ध में लेक्चर दिये गये । नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः तथा उससे होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पी.ए.सिस्टम से  एनाउन्स मेन्ट कर हेलमेट का प्रचार-प्रसार किया गया । राजबाड़ा चौक पर सेम्युलेटर प्रद्गिाक्षणएवं ब्रोसर वितरण कार्यक्रम राजबाड़ा चौक पर आयोजित किया गया । यातायात विभाग के क्रेन वाहनों व्दारा एनाउन्समेंट के माध्यम से  यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार तथा वाहनों चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईद्गा दी गयी ।
            सायं 5 बजे से 6 बजे के मध्य आर.आई ग्रुप एवं सिविल डिफेन्स के सदस्यों व्दारा मधुमिलन चौराहा पर मानव श्रृखला बनाई गई। साथ ही ऐसे वाहन चालकजो दो पहियां वाहन पर हेलमेट धारण किये थे, उन्हे यातायात विभाग व्दारा शासन की ओर से प्रदाय यातायात प्रतिक चिन्ह निद्गाुलक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदाय किये गये।
        निबंध प्रतियोगिता में ग्रुप ए में (कक्षा9 से कक्षा 12) के प्रथम स्थान पर कुमारी पूजा रावत,नीला आकाद्गा उ.मा.वि. व्दितीय स्थान पर कुमारी कृतीका भट्‌ट श्री क्लाथ मार्केट वैष्णव बालमंदिर एवं तृतीय स्थान पर कुमारी सलोनी यादव न्यु पिंक फ्‌लावर उ.मा.वि.की उर्त्तीण रहीं । कुमारी मनीषा चाणक्य,नागेद्गा गुप्ता,एवं सपना बैरागी को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है ।
        इसी प्रकार ग्रुप बी में (कक्षा-6 से कक्षा-8वीं) कुमारी रिया सिंह,विद्यासागर स्कूल से प्रथम,कुमारी सुसंस्कृति तिवारी श्री गुजराती समाज स्कूलसे व्दितीय तथा कुमारी पल्लवी बलवानी,विद्यासागर स्कूल से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । अनमेष कुमार,मो.मलिक अंसूरी एवं आस्था जोक को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया हे ।

No comments:

Post a Comment