इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2012 को 14.50 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर 1674 डी सुदामानगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें दिलीप, राजेद्गा, हरीद्गा तथा रामानंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 273 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष, मनोज, सलीम, अमर तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2060 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को 13.00 बजे जगजीवन रामनगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्गिावदयाल, रूपचन्द्र तथा जीतू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1240 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को 14.20 बजे पाटनीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मनोरमागंज इंदौर निवासी आदित्य तथासाकेत (49) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को 14.50 बजे छत्रीपुरा मेनरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रविदासपुरा इंदौर निवासी द्वारकाप्रसाद पिता बाबूलाल (70) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीष, मनोज, सलीम, अमर तथा जगदीद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2060 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को 13.00 बजे जगजीवन रामनगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्गिावदयाल, रूपचन्द्र तथा जीतू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1240 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को 14.20 बजे पाटनीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मनोरमागंज इंदौर निवासी आदित्य तथासाकेत (49) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2011 को 14.50 बजे छत्रीपुरा मेनरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रविदासपुरा इंदौर निवासी द्वारकाप्रसाद पिता बाबूलाल (70) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment