इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2011- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर को सूचना मिली कि देवास के उदयनगर थाना क्षेत्र के बहन एवं भाई के नृशंस दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी इन्दौर में देखे गये हैं। उक्त सूचना पर अति0 पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जे0जी0 चौकसे की टीम को उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा फरार आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र कर पतारसी करते फरार आरोपी 1. राजू उर्फ राज पिता बलराम निवासी सुदामा नगर झुग्गी झोपड़ी इन्दौर 2. बबलू पिता बलराम नि0 सदर को पकड़कर पूछताछ की गई तो आरोपी राजू उर्फ राज के पास से एक पिस्टल व 2 कारतूस मिले। सखती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने देवास के थाना उदयनगर क्षेत्र में मृतिका कालीदेवी व उसके भाई शंकर की हत्या करना स्वीकार किया तथा हत्या का कारण आपसी रंजिश होना बताया। आरोपी राज उर्फ राजू के विरूद्ध जिला इन्दौर, देवास तथा रतलाम के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, वाहनचोरी,अवैध हथियार आदि के 17 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा आरोपी को कुछदिनों पूर्व रासुका में भी निरूद्ध किया जा चुका हैं। आरोपी के भाई बबलू के विरूद्ध भी थाना अन्नपूर्णा इन्दौर में चोरी एवं अवैध हथियार आदि के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपियों को अग्रिम पूछताछ हेतु थाना उदयनगर देवास के सुपुर्द किया गया। हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने में प्र0आर0 ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, ओंकार शुक्ला, रविन्द्रसिंह, सुभाष सूर्यवंशी, राजेश राठौर, रमेश चौहान का विशेष योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment