Sunday, December 18, 2011

धार का फरार बदमाश पिस्टल सहित पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 18 दिसम्बर 2011- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ते अवैध हथियारों रोकथाम के लिए अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे।
        इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेद्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जे.जी. चौकसे के नेतृत्व में आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, ओंकारनाथ शुक्ला, राजेश राठौर, सुभाष सूर्यवंशी की टीम बनाई गई । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धार का कुखयात बदमाश अर्जुन पिता नाथू भील (20) नि0 बस स्टैण्ड के पास धार इन्दौर में राजवाड़ा के आसपास बारदात करने की नियत से हथियार लेकर घूम रहा हैं।  इस सूचना पर टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकडकर पूछताछ की गई एवं उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह धार में लड़ाई झगड़े मे अपराध में कई बार बंद हो चुका हैं। दो दिन पूर्व भी उसके तथा उसके दो साथियों के विरूद्ध कोतवाली धार में मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध हैं उसी की फरारी इन्दौर में काट रहा हैं। साथ में संदीपरघुवंशी को भी पकड़ा जिसके विरूद्ध से0 कोतवाली धार में प्रकरण पंजीबद्ध होने से से0कोतवाली धार को सुपुर्द किया गया। आरोपी अर्जुन को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड पुलिस को सुपुर्द किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment