इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को मुखबिर की सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले प्रजापत नगर इंदौर निवासी रामनारायण पिता मूलचंद प्रजापत (67), ऋषि पैलेस निवासी ओमप्रकाद्गा पिता बद्रीलाल विद्गवकर्मा (38) तथा चंदननगर निवासी अब्दुल रद्गाीद पिता इस्माईल (54) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से1960 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को 13.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप पिता मुनमा सोनकर (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को 17.00 बजे अस्पताल के सामने सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सांवेर निवासी सब्बू पिता रमजान खान (56) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 355 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को 11.45 बजे किद्गानगंज से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले नटवर उर्फ नंदू पिता विक्रम यादव (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को 13.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले संदीप पिता मुनमा सोनकर (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को 17.00 बजे अस्पताल के सामने सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सांवेर निवासी सब्बू पिता रमजान खान (56) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 355 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2011 को 11.45 बजे किद्गानगंज से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले नटवर उर्फ नंदू पिता विक्रम यादव (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment