इन्दौर -दिनांक २५ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई ठगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिए थे।
इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेद्रसिंह द्वारा निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में प्र.आर. नाथूराम दुबे, आर. जितेन्द्र सेन, चंदरसिंह, इफि्तखार खान की टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर राजकुमार जायसवाल नि० जोनपुर मुकती मोहल्ला २. अशोक गुप्ता ३. मुन्नी बाई को पकडकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना ललिताबाई नि० जोनपुर के साथ मिलकर सोने के नकली जेवर दुकानदारों को देकर उनके बदले मे कम कीमत के असली जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने दिल्ली, छिंदवाड़ा, मुम्बई, देवास एवं इन्दौर में ठगी की कई वारदातें कबूली। मुख्य सरगना ललिताबाई एवं उसके साथियों को जायसवाल लाज इन्दौर से पकड़ा गया। आरोपियों को देवास पुलिस के हवाले किया गया हैं।
इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेद्रसिंह द्वारा निरीक्षक जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में प्र.आर. नाथूराम दुबे, आर. जितेन्द्र सेन, चंदरसिंह, इफि्तखार खान की टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर राजकुमार जायसवाल नि० जोनपुर मुकती मोहल्ला २. अशोक गुप्ता ३. मुन्नी बाई को पकडकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना ललिताबाई नि० जोनपुर के साथ मिलकर सोने के नकली जेवर दुकानदारों को देकर उनके बदले मे कम कीमत के असली जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियों ने दिल्ली, छिंदवाड़ा, मुम्बई, देवास एवं इन्दौर में ठगी की कई वारदातें कबूली। मुख्य सरगना ललिताबाई एवं उसके साथियों को जायसवाल लाज इन्दौर से पकड़ा गया। आरोपियों को देवास पुलिस के हवाले किया गया हैं।
No comments:
Post a Comment