Thursday, November 3, 2011

क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में अवैध हथियार के तस्कर

इन्दौर -दिनांक ०३ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर ने शहर में अवैध हथियारों के तस्करों पर निगाह रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्रीनिवास वर्मा को निर्देष दिए थे जिस पर उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा, श्री मनोज कुमार राय एवं उपपुलिस अधीक्षक, जितेन्द्रसिंह को शहर में अवैध हथियारों के तस्करों पर निगाह रखने एवं जानकारी प्राप्त करने के निर्देष दिए थे।
        इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह द्वारा निरीक्षक जे.जी.चौकसे, के नेतृत्व में आरक्षक जितेन्द्र सिंह, योगेषसिंह परमार, चंदरसिंह, राजेष पाटिल, रणवीरसिंह, सुरेष मिश्रा की टीम गठित कर मुखबिर से तथ्यात्मक सूचना हेतु टीम को पाबंद  किया गया। सूचना प्राप्त हुई कि रावजी बाजार क्षैत्र में कुछ पूर्व अपराधिक रिकार्ड वाले बदमाष किस्म के लोग अवैध हथियार के खरीद फरोख्त के व्यापार में संलिप्त है। टीम द्वारा सूचना पर बताए गये हुलिया के एक व्यक्ति को पूछताछ में लिया। जिस पर उसने अपना नाम सोनू उर्फ अभिजीत पिता लाल उर्फ संतोषलाल सोनकर, जाति खटीक निवासी १७ लुनियापुरा थाना रावजीबाजार बताया। टीम द्वारा उसकी तलाषी में ०३ देषी पिस्टल बरामद की गई। सोनू थाना रावजी बाजार का लिस्टेट गुण्डा होकर इसके विरूद्व १० अपराधिक रिकार्ड पंजीबद्व है, जिनमें मारपीट के ०८ एवं अवैध हथियार संबंधी ०२ प्रकरण पूर्व से दर्ज है। सोनू ने बताया कि उसका दोस्त रितेष निगम पिता अषोक निगम निवासी ०६ बी कमला नेहरू कॉलोनी, थाना मल्हारगंज इंदौर के पास भी अवैध पिस्टल होना बताया। टीम द्वारा रितेष निगम को पकड़ा गया। तलाषी में रितेष के पास भी ०२ देषी पिस्टल, ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया। सोनू ने बताया कि अवैध हथियार जिला खण्डवा के रमेष सिकलीगर से लेकर आते है जिसकी तलाष की जा रही है। सोनू और रितेष मोटरसायकल क्रं. एमपी-०९/एमके/३४८८ हीरोहोण्डा पेषन का एयर फिल्टर निकालकर उसमें ०२ पिस्टल छिपा लेते थे जिससे तलाषी में भी हथियार पकड़ में नही आते थे। रितेष निगम के विरूद्व थाना मल्हारगंज में पूर्व में एक मोटरसायकल जलाने का अपराध पंजीबद्व है। अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त आरोपियों को थाना रावजीबाजार के सुपुर्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment