Thursday, November 10, 2011

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया



इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०११- पुलिस प्रशिक्षण निर्देशालय एवं N.H.R.C. (राष्टीय मानव अधिकार आयोग),दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ,पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इन्दौर में प्रशिक्षणरत ६३० नव आरक्षक को मानव अधिकार पर ४ दिवसीय कार्यशालाओ में अलग अलग प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण दिल्ली व मुम्बई से आए विशेषज्ञो द्वारा दिया गया राज्य प्रशिक्षण समन्वय स.पु.म. निरीक्षक श्री विनीत कपूर ने बताया कि अति. महानिदेषक श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार मानव अधिकार पर यह कार्यक्रम चलाया गया। इसके पश्चात राज्य के विभिन्न पुलिस प्रषिक्षण संस्थानों के प्रषिक्षक अधिकारियों का भी तीन दिवसीय T.O.T प्रशिक्षण कार्यक्रम दिल्ली, मुम्बई के विशेषज्ञो द्वारा चलाया गया । कार्यक्रम मे डायरेक्टर निरीक्षक श्री रमेश गुलाटी थे इस कार्यक्रम मे कार्यरत विभिन्न N.G.O. सदस्यो द्वारा भी प्रशिक्षण प्राप्त किया गया,कार्यक्रम निर्देशेक श्री गुलाठी ने बताया कि दि. ३ से ५ नवम्बर तक नव आरक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया व ५ से ७ नवम्बर तक T.O.T. कार्यक्रम संचालित किया गया। मानव अधिकार व उससे जुडे सभी पक्षो पर अति महा.निर्दे.श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया।  

No comments:

Post a Comment