Friday, November 4, 2011

क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में कुख्यात नकबजन



इन्दौर -दिनांक ०४ नवम्बर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर ने शहर में बढती नकबजनियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देशित कर शहर में पुराने नकबजनों पर निगाह रखने के निर्देश दिए थे ।
          इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक जितेद्रसिंह द्वारा निरीक्षक जे.जी.चौकसे के नेतृत्व में सउनि राजेन्द्रसिंह, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति, महेन्द्र, राजभान,  औंकार शुक्ला, सुभाष, राजेश राठौर की टीम गठित कर पुराने नकबजनो की तलाश में लगाया गया। मुखबिर से सूचना पर पुराने नकबजन अंतरसिंह पिता मेहताबसिंह भिलाला, (२३) नि-११४ ए, प्रजापत नगर, इंदौर मुल नि-ग्राम-खण्डला, थाना-उदयगढ, अलीराजपुर को पकडकर पूछताछ की गई। थाना एमजीरोड क्षेत्र की दुकान से ११६ नग मोबाईल कुल कीमती लगभग ०४ लाख के चोरी गए थे। जिनके संबंध में पूछताछ की गई तो नकबजन अंतरंिसह ने अपने अन्य साथी सुनिल, जाकिर आदि के साथ मिलकर उक्त मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। नकबजन अंतरंिसह से विभिन्न कंपनियों के कुल ७१ नग मोबाईल बरामद किए जा चुके है। शेष आरोपियों एवं मोबाईलों की तलाश की जा रही है। नकबजन अंतरंिसह पूर्व में थाना अन्नपुर्णा, पलासिया, खजराना, मल्हारगंज आदि थानों में नकबजनी में पकडा जा चुका हैं। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी नकबजन को थाना एमजीरोड के सुपूर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment