इन्दौर -दिनांक ०९ नवम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिरखेड़ी नाके के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बागड़ी मोहल्ला हातोद निवासी दिलीप पिता रमेष चौकसे (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की २८८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १३.१५ बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बुद्वनगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी राजू पिता तोताराम पंवार (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १६.४५ बजे एरोड्रम क्षैत्र इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले विजयश्री नगर इंदौर निवासी उत्तम पिता कान्हा भारती (२२) तथा भोलेनाथ कॉलोनी इंदौर निवासी गौरव पिता कैलाष नागर (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२६० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १३.१५ बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बुद्वनगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी राजू पिता तोताराम पंवार (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०११ को १६.४५ बजे एरोड्रम क्षैत्र इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले विजयश्री नगर इंदौर निवासी उत्तम पिता कान्हा भारती (२२) तथा भोलेनाथ कॉलोनी इंदौर निवासी गौरव पिता कैलाष नागर (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२६० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment