इन्दौर -दिनांक २९ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १२३ बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता महेष उर्फ चंगीराम (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ७६८ रूपये कीमत की १६८ अद्दी देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे सुखलिया गॉव इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कंडीलपुरा निवासी पप्पू उर्फ महेन्द्र पिता हीरालाल (३२) तथा रिंकू पिता गणेष वर्मा (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८७० रूपये कीमत की ६१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को १८.४५ बजे सिरपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बापूनगर देवास रोड़ निवासी पंकज पिता तेजप्रकाष (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०३८ रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २०.४० बजे आरव्हीएम टॉकिज के पास महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले सुतारखेड़ी निवासी मक्खन पिता मोतीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २०.०० बजे सुखलिया गॉव इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले कंडीलपुरा निवासी पप्पू उर्फ महेन्द्र पिता हीरालाल (३२) तथा रिंकू पिता गणेष वर्मा (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८७० रूपये कीमत की ६१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को १८.४५ बजे सिरपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बापूनगर देवास रोड़ निवासी पंकज पिता तेजप्रकाष (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०३८ रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०११ को २०.४० बजे आरव्हीएम टॉकिज के पास महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले सुतारखेड़ी निवासी मक्खन पिता मोतीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment