Tuesday, October 11, 2011

ऑटो रिक्षा वाहनो के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक ११ अक्टूबर २०११- डी.एस.पी.यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान चलाकर १०३ आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा छोटी एवं बड़ी लाईन रेल्वे स्टेशन, सरवटे बस स्टैण्ड,आर.एन.टी.मार्ग,एम.जी.रोड़,तथा जवाहर मार्ग पर आकस्मिक चेकिंग कार्यवाही करते हुए बिना मीटर से सवारी ले जाते हुए ५३ आटोरिक्शा वाहन चालकों के विरूध्द,बिना वर्दी धारण किये ३८ आटोरिक्शा चालकों के विरूध्द तथा १२ आटोरिक्शा वाहन के चालान दस्तावेज के अभाव में करते हुए कुल १०३ आटोरिक्शा के विरूध्द कार्यवाही की गयी है । 
        यातायात विभाग व्दारा दिनांक ७-१०-२०११ को आटोरिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों एवं आटोरिक्शा चालकों  की मीटिंग में स्पष्ट निर्देशे दिये गये थे,कि नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्शा वाहन, तथा विशेष रूप  से रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से संचालित आटोरिक्शा वाहन के चालक नियमानुसार वर्दी,नेमप्लेट धारण करें । बिना मीटर डाउन किये यात्रियों को लाने ले जाने की कार्यवाही न करें, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें तथा यात्रियों से नियमानुसार किराया वसूल करें । आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द संचालित चेकिंग अभियान जारी रखा जावेगा ।

No comments:

Post a Comment