इन्दौर -दिनांक २७ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर एसआर कम्पाउंड इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धर्मेन्द्र,पल्लू तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेडी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, वीरेन्द्र तथा चुन्नीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अषोक नगर का बगीचा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आनंद, राहुल, सुनील तथा विषाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर काकरिया तिराहा हातोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रिंकु पिता सेवाराम, दिनेष, सगुन, आषीष, दयाराम, को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नन्नूखॉ का बाडा बेटमा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भूरा उर्फ धर्मेन्द्र, अर्जुन, विकास, विष्णु पिता भागीरथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५८०रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को १३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास महू से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इमरान पिता मो. अकरम, हमीद पिता मो. शफी, विजय पिता कालू वर्मा, मो.अकरम पिता शेख इब्राहिम, किषोरी पिता इंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से तीन अलग-अलग स्थानो से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले करण पिता छगन भील, बंषी भील, रणवीर पिता कमल भील, रवीन्द्र पिता मोहन, राजू, कुंदन पिता राजाराम, फकीरचंद , चुन्नीलाल, कालू पिता मेवालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ५९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment