Saturday, October 1, 2011

चुनरी यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- डीएसपी यातायात पष्चिम क्षेत्र श्री महेन्द्र जैन ने बताया कि दिनांक ०२-१०-२०११ को बड़ागणपति से बिजासन तक चुनरी आयोजित है, इस चुनरी यात्रा के कारण आम जन को परेषानी न हो । अतः निम्नानुसार यातायात परिवर्तित किया जावेगा।
१-    चुनरी यात्रा के समय कोई भी भारी वाहन बड़ा गणपति से बिजासन टी तक नहीं जा  पायेगा ।
२-    भारी वाहन धार से इंदौर की ओर आने वाले नावदा पंत से चन्दन नगर की ओर जा सकेगें, ये वाहन एयरपोर्ट तरफ नहीं जा सकेगें ।
३-    देपालपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन सुपर कॉरिडोर होते एमआर-१० से  इंदौर एवं उज्जैन की ओर जा सकेगें, एयरपोर्ट तरफ नहीं आयेगें ।
४-    व्हीआयपी रूट से आने वाले भारी वाहन टाटा स्टील होते हुए छोटा बांगड़दा होते सुपर कॉरिडोर से गॉधी नगर जायेगें ।
५-    चुनरी यात्रा में शामिल होने वाली बसें सुभाषमार्ग से आने वाले बसें जिन्सी बस  स्टैण्ड पर खड़ी रहेगी एवं श्रध्दालू पैदल बड़ा गणपति जा सकेगें ।
६-    जब चुनरी यात्रा की स्थिती एयरपोर्ट के पहले तक रहेगी तब एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन एमआर-१० होते हुए सुपर कॉरिडोर की तरफ जायेगें शेष प्रायवेट छोटे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन वायरलेस टी से एयरपोर्ट की तरफ एक तरफ चलायी जावेगी ।
७-    हिंकारगिरी, पंचषील नगर, षिक्षक नगर तथा कालानी नगर से कोई भी वाहन व्हीआयपी रोड़ पर नहीं आयेगा ।

No comments:

Post a Comment