इन्दौर -दिनांक १४ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-२ श्री महेषचंद जैन ने बताया कि दिनांक ०९/१०/११ को फरियादी नितिन पिता कमल परदेषी (२८) निवासी मयूर नगर गली नं. १० इंदौर अपने घर का ताला लगाकर शाम करीब ०८.३० बजे से १०.३० बजे के बीच भंडारे में गये थे, वापस आकर देखा तो घर का ताला खुला मिला तथा अलमारी का सामान बिखरा पाया। सामान देखने पर सोने, चांदी के जेवरात करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये के चोरी होना पाया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना संयोगितागंज पर दिनांक ०९.१०.११ को अज्ञात आरोपियों के विरूद्व धारा ४५४,३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। घटना को देखते हुये शुरूआत से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि उक्त चोरी किसी जान पहचान के व्यक्ति द्वारा ही की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज मोहन सिंह यादव के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस.बी.शर्मा, सउनि अषोक सिंह, प्रआर. विक्रम सिंह, आरक्षक सचिन, सतीष, चंदन तथा अमित द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही हेमंत परदेषी तथा रोहित उर्फ गोलू को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने फरियादी के मकान से सोने, चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त आरोपियो में से एक फरियादी का रिष्तेदार है तथा दूसरा आरोपी उसका दोस्त है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो १. हेमंत पिता विमल परदेषी (२४) निवासी १३/४ कलाली मोहल्ला इंदौर तथा २. रोहित उर्फ गोलू पिता रमेषचंद रायकवार (२२) निवासी मयूर नगर गली नं. १० मकान नं. १५ सी इंदौर को सदर अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियो की निषादेही पर सोने, चांदी के जेवरात जिसमें सोने की चूड़ी, बाजूबंद, चैन, मोती, ०१ रानी हार, ०२ हार, ०४ अंगूठी, ०२ जोड़ी कान के टॉप्स, पेंडल, चांदी के जेवरात आदि कुल कीमती करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियो से अन्य वारदातो के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज मोहन सिंह यादव के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक एस.बी.शर्मा, सउनि अषोक सिंह, प्रआर. विक्रम सिंह, आरक्षक सचिन, सतीष, चंदन तथा अमित द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेही हेमंत परदेषी तथा रोहित उर्फ गोलू को पकड़ा व पूछताछ की तो इन्होने फरियादी के मकान से सोने, चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त आरोपियो में से एक फरियादी का रिष्तेदार है तथा दूसरा आरोपी उसका दोस्त है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो १. हेमंत पिता विमल परदेषी (२४) निवासी १३/४ कलाली मोहल्ला इंदौर तथा २. रोहित उर्फ गोलू पिता रमेषचंद रायकवार (२२) निवासी मयूर नगर गली नं. १० मकान नं. १५ सी इंदौर को सदर अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियो की निषादेही पर सोने, चांदी के जेवरात जिसमें सोने की चूड़ी, बाजूबंद, चैन, मोती, ०१ रानी हार, ०२ हार, ०४ अंगूठी, ०२ जोड़ी कान के टॉप्स, पेंडल, चांदी के जेवरात आदि कुल कीमती करीबन ०६ लाख ५० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियो से अन्य वारदातो के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment