Monday, September 5, 2011

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये महिला सहित ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता अंबाराम (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०११ को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले गुर्जरखेड़ा महूॅ निवासी मिलिन्द पिता बालकिषन, राजमोहल्ला महूॅ निवासी त्रिलोक पिता भीम सोनकर, जोषी मोहल्ला महूॅ निवासी लक्ष्मी पति रमेष मराठा तथा महूॅ निवासी किषोर पिता तुकाराम मराठा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१०० रूपये कीमत की १६ क्वाटर, १५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०११ को सांवेर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले हासाखेड़ी काकड़ चंद्रावतीगंज निवासी शमीम पिता रज्जाक (२०) तथा ग्राम पंचोला निवासी मलखान पिता रमेष (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४४० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०११ को गौतमपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले छड़ोदा निवासी राधेष्याम पिता हीरासिंह कलोता (३८) तथा सुनाल निवासी विक्रम पिता निहाल कलोता (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामसिंह पिता मगनसिंह (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment