Thursday, August 11, 2011

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ अगस्त २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २१३ एबी स्कीम नं. ७१ इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेष पिता मुन्नालाल जैन तथा विजय पिता गेंदालाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७०० रूपये नगदी, ०१ लैपटॉप, ०८ मोबाईल फोन, ०१ टेलिफोन, ०१ टीवी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०११ को १४.४५ बजे ०५ बियाबानी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रमेष पिता घीसालाल (७०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९७० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०११ को १६.०० बजे हरिफाटक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले शायदा किषनगंज निवासी रषीद पिता सलीम पटेल (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १० अगस्त २०११ को २२.०० बजे टेलिफोन चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जती कॉलोनी इंदौर निवासी अनिल पिता बाबूलाल साहू (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment