Monday, August 1, 2011

राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा दो नकबजन गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लैपटॉप, मोबाईल, सोने चांदी के जेवरात, नगदी सहित कुल ०२ लाख ५० हजार का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक ०१ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री राकेष कुमार ने बताया कि दिनांक १८/०७/११ को फरियादी शेलेन्द्र मोहन जैन पिता नेमीचंद जैन निवासी एच ७७ नालंदा परिसर इंदौर के यहॉ दिन में अज्ञात बदमाषो ने इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित सोने चांदी के जेवरात कुल मश्रुका करीबन १० लाख रूपये चोरी कर लिये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. ३७४/११ दिनांक १८.०७.११ को धारा ४५४,३८० भादवि का पंजीबद्व किया गया था। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा शहर में बढ़ती हुई चोरी की वारदातो पर अंकुष लगाने हेतु निर्देषित किया गया था। नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीप सिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम में सहायक उपनिरीक्षक महेष दुबे, प्रआर. शौभागसिंह, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेष, रीतेष, हुकुम, महेन्द्रसिंह, प्रवीण सिंह को दिन में चोरी करने वाले बदमाषो की पतारसी हेतु लगाया गया। आज दिनांक ०१/०८/११ को केषरबाग रोड़ पर दो लड़के ०१ काला बैग व ०१ लाल बैग टांगे निकले जिन्हे टीम द्वारा रोका गया व नाम पता पूछते एक ने अपना नाम सोनू उर्फ कुणाल पिता रमेष व्यास (१९) निवासी १६४ सी नेमीनगर जैन कॉलोनी इंदौर तथा दूसरे ने अपना नाम पवन पिता राजेष जाति बलाई (१८) निवासी ३४ सी पार्ष्वनाथ कॉलोनी इंदौर का बताया। दोनो लड़को के पास रखे बैग को चैक करने सोनू उर्फ कुणाल के बैग से ०१ लैपटॉप, मोबाईल, एप्पल आईपॉड सहित नगदी १२ हजार रूपये एवं पवन के बैग से सोने चांदी के जेवरात मिले, दोनो लड़को से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त मश्रुका चोरी का होना बताया तथा नालंदा परिसर इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया।
        यह बदमाष पढ़ाई करते थे एवं दिन में सूने मकानो में घुसकर चोरी की वारदात करते थे। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो सोनू उर्फ कुणाल तथा पवन को सदर अपराध में गिरफ्तार कर उपरोक्त मश्रुका करीबन ०२ लाख ५० हजार रूपये का बरामद किया गया। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है तथा प्रकरण का शेष मश्रुका एवं अन्य वारदातो के बारे में पता लगाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयो द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment