Sunday, August 7, 2011

नेतृत्व कुषलता पर व्याख्यान आयोजित

इन्दौर -दिनांक ०७ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक ०७ अगस्त २०११ को एस.जी.एस.टी.आय.एस. के सभागृह में एकेडमी फॉर चीफ एक्जीक्युटिव, इण्डिया चेप्टर के तत्वाधान में इंदौर पुलिस के व्दारा विख्यात लेखक,वक्ता,सलाहकार एवं प्रषिक्षक श्री मार्क फ्रिट्ज ,लन्दन, का व्याख्यान आयोजित किया गया । व्याख्यान में श्री मार्क फ्रिट्ज व्दारा नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उपाय तथा कुषल नेतृत्व प्रदान करने के विभिन्न गुणों व पहलुओं के बारे में लगभग ०१ घण्टे का सारगर्भित एवं रूचिपूर्ण व्याख्यान दिया गया। उन्होने अपने व्याख्यान में कुषल नेतृत्व के गुणों, उनके फायदे/नुकसान को भी मनोरंजक एवं वास्तविक उदाहरणों से समझाया । श्री मार्क फ्रिट्ज इंग्लैण्ड और यूरोप के प्रसिध्द लेखक एवं वक्ता है । उनके व्दारा इस विषय पर कई किताबें लिखी गयी है, तथा लगातार विष्व के विभिन्न देषों  के व्यवसायिक संगठनों में व्याखान दिये जाते है। श्री मार्क फ्रिट्ज इंदौर में एकेडमी फॉर चीफ एक्जीक्युटिव इण्डिया चेप्टर के आमंत्रण पर आये हुए है । श्री मार्क फ्रिट्ज के साथ इंदौर के श्री राकेष भार्गव, प्रेसीडेन्ट आर.के.वी. कन्सलटिंग ग्रुप, न्युयार्क (अमेरिका) भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे एवं उन्होनें भी उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित किया। श्री राकेष भार्गव का जन्म तथा षिक्षा इंदौर में ही हुई है। विगत्‌ तीस वर्षो से वे अमेरिका में रहकर कुषल व्यवसाय कर रहे है और एक प्रमुख वित्त विषेषज्ञ के रूप में विख्यात है। श्री भार्गव सी.एच.अपोलो इंदौर के डायरेक्टर एवं सलाहकार के रूप में भी जुड़े है ।
        उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ  नगर के गणमान्य नागरिकों,केन्दीय षासन के महत्वपूर्ण पदाधिकारीगण,षिक्षा जगत  के विभिन्न बुध्दजीवी, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री मार्क फ्रिट्ज का स्वागत भारतीय परम्परा के अनुसार तिलक लगाकर किया गया । पुलिस प्रषासन की ओर से श्री संजय राणा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज्रोन,इंदौर व्दारा उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम के अन्त में प्रष्न-उत्तर शेसन के पश्चात पुलिस प्रषासन की ओर से उन्हें  स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया ।
        पुलिस विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापन पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव की ओर से दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात व्दारा किया गया।

No comments:

Post a Comment