Wednesday, July 27, 2011

नकबजन गिरोह गिरफ्तार, टीवी, डीवीडी प्लेयर आदि करीब ५० हजार से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा, इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को शहर में बढ़ती हुई चोरी/नकबजनी के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये, जिस पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर जितेन्द्रसिंह के निर्देषन में निरीक्षक उम्मेदसिंह बोराना की टीम के राजभान, ओंकारनाथ शुक्ला, रामप्रकाश बाजपेयी, राजेश पाटिल व सैनिक रफीक खान को उक्त अपराधों की रोकथाम हेतु लगाया गया।
        मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की उपरोक्त टीम द्वारा सुदामा नगर झोपड़ पट्टी में रहने वाले रवि पिता बाबूलाल जाति मानकर को पकड़ा व अपराध शाखा लाकर सख्ती पूछताछ करने पर आरोपी अपने साथियों १. रवि पिता रमेश गामड़ जाति भील नि० व्यासनगर चंदन नगर, इन्दौर २. रवि पिता अशोक मराठा नि० सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इन्दौर ३. बीजू उर्फ विजय पिता सुभाष मानकर नि० सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इन्दौर ४. गोना पिता राजू मानकर नि० सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इन्दौर के साथ मिलकर थाना चंदन नगर के द्वारकापुरी क्षेत्र में चोरी की बारदात करना कबूल किया।
        उपरोक्त आरोपियों से अपराध शाखा एवं थाना चंदन नगर की टीम द्वारा अलग-अलग सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि द्वारकापुरी, सुदामानगर, अन्नपूर्णा क्षेत्र के सूने मकानों में टामी की सहायता से दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी करना कबूल किया व गाड़ियों की डिक्की से पर्स भी चुराना बताया तथा अन्नपूर्णा क्षेत्र से कार के कांच फोड़कर बैग में रखे नगद रू० चुराना कबूल किया हैं।  आरोपियों के कब्जे से टी.वी.,डीवीडी प्लेयर, चांदी व सोने के बिछोड़ी, चैन, लाकेट, चांदी के सिक्के आदि जप्त किये गये। चुराया गया कुल मश्रुका करीब ५० हजार रूपये का बरामद किया जा चुका हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर सुपुर्द किया जाकर पूछताछ जारी हैं। आरोपी रवि पिता अशोक पूर्व में थाना अन्नपूर्णा में चोरी, व चोरी की योजना बनाने में तथा रवि पिता रमेश थाना अन्नपूर्णा में चैन स्नैचिंग के अपराध में बंद हो चुके हैं।

No comments:

Post a Comment