इन्दौर -दिनांक ०८ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज शाम ०६.०० बजे यातायात पुलिस इंदौर के व्दारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यषाला का समापन श्री प्रीतमलाल दुआ सभागृह में इंदौर की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज्रोन इंदौर, श्री संजय राणा, पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव भी उपस्थित थे । कार्यक्रम समापन के पूर्व प्रषिक्षण सत्र के दौरान आज दिन में श्री प्रफुल्ल जोषी,यातायात निरीक्षक श्री एच.एस.रधुवंषी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेष ज्वेल के व्दारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित किया गया । वक्ताओं ने ट्रेफिक प्रबन्धन के साथ ही साथ मीडिया एवं पुलिस के सम्बन्ध में मैदानी कार्यवाही में आने वाले अड़चनों के बारे में विस्तृत परिचर्चा की । श्री राजेष ज्वेल के व्दारा आम जनता की अपेक्षाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से विभिन्न पहलूओं पर प्रकाष डाला । इसके साथ ही साथ आम पुलिस कर्मी को होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की और एक दूसरे की समस्याओं को जाना तथा अपने विचार साझा किये ।
पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव के व्दारा आमजन की षिक्षा के साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को भी अच्छी तरह प्रषिक्षित होने और अपना कर्तव्य समुचित ढंग से करने की समझाईष दी गई । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज्रोन इंदौर श्री संजय राणा के व्दारा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाष डाला गया साथ ही पुलिस कर्मियों को अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा कार्य करके उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये प्रोत्साहित किया गया उन्होने प्रषिक्षण के सम्बन्ध में उनके विचार भी जाने साथ ही अन्य वक्ताओं में श्री अखिलेष जोषी, प्रफुल्ल जोषी श्री राजेष ज्वेल,श्री अभिजीत सिंह आदि के व्दारा भी यातायात के सुधार के सम्बन्ध में अपने विचार रखे।
इंदौर की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन के व्दारा भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में और भी आयोजित किये जाये । उन्होनें शहर की यातायात की समस्या को इंगित किया और उन्होने आम जनता के यातायात के विषय पर सिखलाई पर जोर दिया । चालकों के व्दारा की जाने वाली छोटी-छोटी गल्तियों की ओर भी ध्यान दिलाया । उन्होनें ट्रेफिक सुधार में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिये हमेषा तत्पर रहने की बात कही ।
कार्यक्रम में यातायात पुलिस के व्दारा सेमीनार के दौरान अपना सहयोग देने वाले वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये तथा वरिष्ठ वार्डन श्रीमती निर्मला पाठक को भी सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a Comment