Monday, June 20, 2011

DCRMS/AVLS (ऑटोमेटिक व्हीकल लोकेटिंग सिस्टम) का लोकार्पण


 
इन्दौर - दिनांक २० जून २०११- इंदौर पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को सुलभ एवं शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाने हेतु नवीनतम तकनीक पर आधारित डिस्ट्रेस कॉल रिड्रेसल एण्ड मेनेजमेंट सिस्टम(DCRMS)/AVLS (ऑटोमेटिक व्हीकल लोकेटिंग सिस्टम) को प्रचलित डायल १०० सिस्टम के साथ जोड़कर आज दिनांक २०/०६/२०११ को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा द्वारा लोकार्पित किया गया।
          पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा ने बताया कि उक्त प्रणाली के माध्यम से ना सिर्फ पुलिस का रिस्पांस टाईम सुधरेगा साथ ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा दी गई सूचना का विवरण एवं वार्तालाप रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा एवं पुलिस द्वारा उक्त घटना के रिस्पांस में की गई गतिविधिया भी दर्ज हो जाएगी, यह सिस्टम २४x७ लगातार कार्यषील रहेगा। यह सिस्टम वर्तमान में म.प्र. में इंदौर व भोपाल शहर में लागू किया गया है। सिस्टम सी-डेक त्रिवेन्द्रम के सहयोग से क्रियाषील किया गया है।
         इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। उक्त सिस्टम की स्थापना संबंधी कार्य कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह के निर्देषन में किया गया।

No comments:

Post a Comment