इन्दौर - दिनांक २७ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी, नकबजनी की वारदातो की रोकथाम व पतारसी हेतु सभी पुलिस अधिकारीयों निर्देषित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी एरोड्रम बी.एल.मीणा व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक एन.एस. दंडोतिया, प्रआर. रामसेवक तथा आरक्षक रवि द्वारा पुलिस मोबाईल से रात्री गस्त के दौरान आज दिनांक २७ जून २०११ को रात्री करीबन ०१.३० बजे कालानी नगर चौराहे के पास साधना नगर मेनरोड़ पर पंजाब नेषनल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी करने की नियत से घुसे एक बदमाष को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस एरोड्रम द्वारा उक्त बदमाष का नाम पता पूछते इसने अपना नाम भगतसिंह पिता रामसिंह तोमर (२८) निवासी १०२ कालानी नगर इंदौर का बताया तथा चोरी करने की नियत से एटीएम में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी भगत नषे की हालत में था, आरोपी के पूर्व में भी मारपीट आदि के अपराध पंजीबद्व है।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व थाना एरोड्रम पर अपराध धारा ४५७ भादवि के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर उक्त आरोपी भगतसिंह पिता रामसिंह तोमर (२८) निवासी १०२ कालानी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment